राष्ट्रीय

70 फीसदी लोगों की राय : वैक्सीन मिलने पर जरूर लेंगे : सर्वे
30-May-2021 8:30 PM
70 फीसदी लोगों की राय : वैक्सीन मिलने पर जरूर लेंगे : सर्वे

नई दिल्ली, 30 मई | देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के बीच 70 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा है कि जब भी यह उपलब्ध होगा, वे कोरोनावायरस के खिलाफ टीका जरूर लेंगे। आईएएनएस के सी वोटर सर्वेक्षण के तहत उत्तरदाताओं से सवाल पूछा गया कि अगर कोरोनावायरस का कोई टीका सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होगा, तो क्या वे इसे लेंगे? इसके जवाब में 72.8 फीसदी लोगों ने सहमति जताई, जबकि 10.3 फीसदी ने असहमति व्यक्त की। हालांकि, आमतौर पर औसतन 70 फीसदी लोग वैक्सीन लेने के लिए सहमत होते हैं।

जब इनसे कोरोना के खिलाफ तैयार हुए टीके की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया, तो 48.8 प्रतिशत लोगों ने इसे पूरी तरह से सुरक्षित माना, जबकि 9 फीसदी लोगों ने इसे असुरक्षित माना। हालांकि औसतन 57 प्रतिशत ने माना कि टीका सुरक्षित है।

कुल 67.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगा कि कोरोना के खिलाफ एक नया वैक्सीन अहम होगा।

जैसे कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की संख्या 20 करोड़ के पार पहुंच चुकी है । केंद्र ने रविवार को कहा कि जून के महीने में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के लिए लगभग 12 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी और मई 2021 में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 7,94,05,200 खुराकें उपलब्ध थीं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट