राष्ट्रीय

63.7 प्रतिशत ने माना, कोविड टीके उनके धार्मिक मान्यता के अनुकूल : सर्वे
30-May-2021 8:29 PM
63.7 प्रतिशत ने माना, कोविड टीके उनके धार्मिक मान्यता के अनुकूल : सर्वे

नई दिल्ली, 30 मई | जहां देश कोविड महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और लोग कोरोना वैक्सीन पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं 63.7 प्रतिशत लोगों ने एक सर्वेक्षण में कहा कि उनका मानना है कि टीके उनके धार्मिक मान्यता के अनुकूल हैं।

1 जनवरी से 27 मई के बीच किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि 23.9 फीसदी लोगों ने महसूस किया कि टीके उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुकूल नहीं हैं।

जो लोग इस बात से असहमत थे कि टीके उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुकूल नहीं हैं, उनमें से 18.8 प्रतिशत वे थे जो ²ढ़ता से असहमत थे, जबकि 5.1 प्रतिशत केवल इस ²ष्टिकोण से असहमत थे।

देश भर से 56,685 प्रतिभागियों पर आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट में 53.6 प्रतिशत लोगों ने ²ढ़ता से सहमति व्यक्त की कि टीके उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुकूल हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट