राष्ट्रीय

नवादा : वायरल हुई बच्ची की शादी की तस्वीर, हकीकत वह नहीं जो सोशल मीडिया पर है, जाने क्या है पूरा मामला
28-May-2021 7:46 PM
नवादा : वायरल हुई बच्ची की शादी की तस्वीर, हकीकत वह नहीं जो सोशल मीडिया पर है, जाने क्या है पूरा मामला

-अनिल विशाल

नवादा. सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से ही एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हुई है. इस तस्वीर के बारे में बताया गया है कि नवादा की 8 वर्षीय एक बच्ची की शादी 28 वर्षीय युवक से कर दी गई है. यह तस्वीर ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हुई. लोगों ने इस तस्वीर पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया भी दी है. देश ही नहीं विदेशों में भी यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ.

बच्ची कई वर्षों से नवादा में नहीं रहती

न्यूज 18 हिंदी के नवादा प्रतिनिधि ने जब इस तस्वीर की सचाई की पड़ताल की तो पता चला कि यह तस्वीर नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के मंजौर गांव की बच्ची की है. इस बात की पुष्टि के बाद नवादा के डीएम यशपाल मीणा और एसपी डी एस सांवलाराम ने अधिकारियों की एक टीम मंजौर गांव भेजी. मंजौर गांव के लोगों ने बताया कि यह लड़की इस गांव की जरूर है. मगर लड़की और उसके परिवार के लोग कई वर्षों से यहां नहीं रह रहते हैं. यहां तो घर में ताला लगा हुआ है. गांववालों ने बताया कि लड़की के पिता दिल्ली की किसी निजी कंपनी में करते हैं. लड़की का ननिहाल जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में है. वह अपनी मां के साथ नानी के घर पर रहती है.

डेढ़-दो महीने पहले ननिहाल से हुई शादीजांच के दौरान गांव के गोपाल सिंह, दिनेश सिंह और पूर्व मुखिया तरुण सिंगज ने कहा कि गांव में उसकी शादी की खबर उसके ननिहाल से आई थी. डेढ़ महीने पहले उसकी शादी ननिहाल वालों कराई थी. नवादा के पैतृक घर में विवाह से संबंधित कोई काम नहीं हुआ. लड़की के नाबालिग होने की बात पर ग्रामीणों ने कहा है कि वह नाबालिग नहीं है. किसी ने इस गांव को बदनाम करने की साजिश की है. जिसने भी ऐसा जान बूझ कर किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

नवादा जिला प्रशासन ने जमुई प्रशासन से किया संपर्क

इस मामले की जांच कर रहे नवादा जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि मामले की पुष्टि होते ही प्रशासन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया. टीम की जांच में यह बात सामने आई कि लड़की की शादी नवादा से नहीं हुई है और ननिहाल के लोगों ने उसकी शादी कराई है. नवादा जिला प्रशासन ने तत्काल जमुई जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी है. उसके ननिहाल के घर की जानकारी भी दे दी गई है. वहां जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी शादी कब हुई, किससे हुई और युवती की उम्र क्या है.


अन्य पोस्ट