राष्ट्रीय

असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत और 2 घायल
14-May-2021 3:23 PM
असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत और 2 घायल

तिनसुकिया,  14 मई : असम के तिनसुकिया जिले में एक बार ग्रेनेड विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट से कथित तौर पर 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है, ये विस्फोट तिनसुकिया के तिंगराई बाजार में हुआ है.

इससे पहले 11 मई को असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. जिसमें एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक वैभव निंबालकर ने बताया था कि सड़क किनारे पड़ा ग्रेनेड उस समय अचानक फट गया, जब सुजॉय हाजोंग जगुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाजोंग गांव में अपनी साइकिल चला रहा था.
 


अन्य पोस्ट