राष्ट्रीय

भारत बायोटेक ने कहा, नहीं दे सकते अतिरिक्त वैक्सीनः मनीष सिसोदिया
12-May-2021 6:29 PM
भारत बायोटेक ने कहा, नहीं दे सकते अतिरिक्त वैक्सीनः मनीष सिसोदिया


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को बताया है कि वो राजधानी दिल्ली को वैक्सीन की अतिरिक्त डोज़ नहीं दे सकते.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोवैक्सीन ख़त्म हो चुकी है और इस वजह से 17 स्कूलों में स्थापित 100 वैक्सीन सेंटर बंद कर दिए गए हैं.

सिसोदिया ने कंपनी से मिली चिट्ठी को ट्वीट करते हुए इसे वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के कुप्रबंधन का उदाहरण बताया और कहा कि कंपनी ने लिखा है कि वो केंद्र के अधिकारी के निर्देश पर वैक्सीन नहीं दे सकती, और इसका मतलब ये है कि केंद्र सकार वैक्सीन की सप्लाई को कंट्रोल कर रही है.

उन्होंने लिखा, "मैं एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि 6.6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात करना सबसे बड़ी भूल थी."

सिसोदिया ने कहा कि सरकार को वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल रोक लगाकर देश में वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों के फ़ॉर्मूले को दूसरी कंपनियों के साथ साझा करना चाहिए ताकि बड़े पैमाने पर उनका उत्पादन हो सके.

उन्होंने साथ ही केंद्र से आग्रह किया कि वो वो अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध वैक्सीन को मंज़ूरी दे और राज्यों को तीन महीने के भीतर सभी को टीका देने का निर्दश जारी करे.
(bbc.com)


अन्य पोस्ट