नारायणपुर
ईनामी नक्सल आरोपी गिरफ्तार
12-May-2021 12:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नारायणपुर, 11 मई। नारायणपुर पुलिस ने कल एक ईनामी नक्सल आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में डीआरजी की पुलिस पार्टी द्वारा नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम ईरकभट्टी में दबिश देकर नक्सल आरोपी सन्नु पोटाई (28) ईरकभट्टी थाना कोहकामेटा (ईरकभट्टी जनताना सरकार सदस्य) को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर 30 अक्टूबर 2020 को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ईरकभट्टी रोड में पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था, जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर 10 मई को गिरफ्तार कर 11 मई को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त नक्सली आरोपी के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये को ईनाम घोषित किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे