नारायणपुर

नारायणपुर कांग्रेस में असंतोष चरम पर, इस्तीफों की बारिश
15-Feb-2021 9:12 PM
  नारायणपुर कांग्रेस में असंतोष चरम पर, इस्तीफों की बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 15 फरवरी । नारायणपुर कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सडक़ों तक आ चुकी है। पार्टी से नाराजगी की खबर पहले भी आया करती थी, लेकिन 14 फऱवरी को कांग्रेस के जिला स्तर के चार पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी के नाम दिया गया त्याग पत्र पार्टी में हडक़म्प मचा दिया।

आनन-फानन में समीक्षा सहित मान मनोव्वल की रफ़्तार तेज की जाती वहीं आज सुबह कांग्रेस के ही जिला महासचिव रौशन खत्री ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के साथ साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा देकर पार्टी की अंदरूनी कलह को सार्वजनिक कर दिया। अपने त्याग पत्र में सभी जिला पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें अब लगता है कि कांग्रेस पार्टी को अब इनकी जरुरत नहीं है, इसलिये अपने-अपने पदों से त्याग पत्र दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट