नारायणपुर
बर्ड फ्लू संक्रमण की जानकारी हेतु हेल्पलाईन नम्बर जारी
21-Jan-2021 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नारायणपुर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुका है। बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना आवश्यक हो गया है। किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है ताकि संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उक्त परिप्रेक्ष्य में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपेश रावटे (फोन नं-9425588106), श्री चुम्मन लाल सुधाकर (फोन नं-6260223332), श्री कमल किशोर दास (फोन नं-9479097633), श्री बसंत कुमार नाग (फोन नं-9691840366) पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


