नारायणपुर

कच्चापाल-तोके के बीच पहाड़ी से 15 बम बरामद
23-Dec-2024 10:17 PM
कच्चापाल-तोके के बीच पहाड़ी से 15 बम बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर/ जगदलपुर, 23 दिसंबर। सुरक्षा बलों के जवानों ने  नारायणपुर जिले के कच्चापाल-तोके के बीच पहाड़ी से 15 आईईडी बरामद किया। सभी आईईडी को नष्ट किया गया।  दो दिन पहले इसी जगह पर ब्लास्ट में दो डीआरजी जवान घायल हुए थे। बरामद 15 आईईडी का अनुमानित वजन करीबन 5- 5 किलो है।

पुलिस के अनुसार नवीन कैम्प कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ 135वीं वााहिनी  के संयुक्त बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम तोक-मुसेर की ओर रवाना हुई थी।

सुरक्षा बलों के द्वारा कच्चापाल-तोके क्षेत्र के एरिया का सर्चिंग करते जा रहे थे कि सर्चिंग के दौरान कच्चापाल-तोके के बीच पहाड़ी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं गंभीर वृहत नुकसान पहुंचाने की नीयत से पूर्व से श्रृंखलाबद्ध तरीके से आईईडी लगाया गया। सुरक्षा बलों को उक्त आईईडी के दिखने पर अपनी बेहतर सूझबूझ से घटना स्थल की घेराबंदी कर तत्काल बीडीएस टीम को बुलाया गया ।

मौके पर बीडीएस टीम पहुंचकर सुरक्षा बलों के मदद से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अलग- अलग स्थानों पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से लगाये गये 15 नग आईईडी बरामद किया गया जिसकी अनुमानित वजन करीब 5-5 किग्रा का था, जिसे सुरक्षित तरीके से मौक पर नष्टीकरण किया गया। विस्फोटशुदा स्थल से विस्फोटशुदा अवशेष, बिजली वायर आदि बरामद किया गया।

 दो दिन पहले इसी जगह पर डीआरजी नारायणपुर के दो जवान घायल हुए थे। सुरक्षा बलों के सजकता और सतर्कता से ही आईईडी बरामद कर नष्टीकरण किया गया। निश्चित ही माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों का भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से अधिक संख्या में श्रृंखलाबद्ध तरीके से आईईडी लगाया गया था।

  ग्रामीण और वन्य प्राणी को भी खतरा हो सकता था। माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी से इस साल अब तक 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो चुके है। दो दिन पहले इसी जगह पर आईईडी ब्लास्ट की घटना में डीआरजी नारायणपुर के दो जवान घायल हुए थे। 18 दिसम्बर को जिला मुख्यालय नारायणपुर से दुर्गम, पहुंचविहीन अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कच्चापाल में नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प स्थापित किया गया है।उक्त घटना थाना कोहकामेटा क्षेत्र का है। 


अन्य पोस्ट