नारायणपुर

अभाविप के संघर्ष की हुई जीत, नए भवन में जाएगा एकलव्य विद्यालय
06-Dec-2024 10:05 PM
अभाविप के संघर्ष की हुई जीत, नए भवन में जाएगा एकलव्य विद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 6 दिसंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष की जीत हुई। सहायक आयुक्त द्वारा एक उच्च स्तरीय टीम की घोषणा करते हुए एकलव्य आवासीय विद्यालय को अलग बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। 

ज्ञात हो कि मामला जिला नारायणपुर स्थित छोटेडोंगर का है, जहां पर पिछले दिनों एकलव्य आवासीय विद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे विद्यार्थियों से मिलने पहुंची अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को वहां की प्रभारी प्राचार्य सपना गुप्ता द्वारा विद्यालय कैंपस में घुसने से रोका गया था एवं छात्रहित की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था। जिसके जवाब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उस कैंपस के बाहर लगातार डटे रहे एवं विद्यार्थियों से मिलने का प्रयास करते रहे, जिसके जवाब में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एफ.आई.आर की भी धमकी दी गई, परंतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उससे डरे नहीं और मैदान पर डटे रहे, जिसका परिणाम आज देखने को मिला।

समस्या के समाधान हेतु सहायक आयुक्त द्वारा एक उच्च स्तरीय टीम की घोषणा करते हुए एकलव्य आवासीय विद्यालय को अलग बिल्डिंग में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।

एबीवीपी के जिला संयोजक इशांत जैन ने कहा कि  वर्तमान में एकलव्य आवासीय विद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को देखते हुए विद्यालय का स्थान परिवर्तन करने का निर्णय बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है एवं स्वागत योग्य निर्णय है।विभाग संयोजक सूरज साहू ने कहा कि जिले के समस्त छात्र-छात्राओं की परेशानी हमारी परेशानी है और विद्यार्थी परिषद प्रत्येक छात्र-छात्राओं के साथ हमेशा खड़ा है। वहीं एबीवीपी नारायणपुर इकाई के नगर मंत्री तरुण नाग ने कहा कि  पिछले कई साल से लगातार हम छात्र हित के लिए लड़ते आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट