नारायणपुर

नहाने वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे, एफआईआर की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 3 दिसंबर। नारायणपुर जिले में आवासीय विद्यालय की बदतर हालत सामने आई है। ओरछा छोटेडोंगर में बच्चे शौचालय में रहकर पढऩे को मजबूर हैं। यहां न रूम है न बाकी सुविधाएं। इतना ही नहीं यहां, छात्राओं की नहाने वाली जगह पर प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
कमरे नहीं तो टॉयलेट में रह रहे बच्चे
एकलव्य छोटेडोंगर आवासीय विद्यालय में शिक्षिका ने बताया कि, हॉस्टल में कमरों की कमी की वजह से बच्चों को टॉयलेट में रहना पड़ रहा है। बच्चों ने टॉयलेट सीट पर कपड़ा ढक दिया और उस रूम को अपना ठिकाना बना लिया। टॉयलेट रूम में ही बच्चों ने टेबल, बेड लगाया हुआ है।
दरअसल, नारायणपुर जिले में आम आदमी पार्टी आश्रम-छात्रावास, पोटाकेबिन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रही है। जहां भी शिकायत मिल रही है, वहां की जानकारी प्रशासन को दे रही है। इसी में से शिकायत ओरछा छोटेडोंगर से मिली है।
आम आदमी पार्टी ने बस्तर एकलव्य आदर्श बालक बालिका आवासीय विद्यालय के मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
स्टूडेंट्स को सुबह 5-6 बजे शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। शिक्षिका ने बताया कि इन सभी समस्या को लेकर हॉस्टल वार्डन ने अधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वनमंत्री के चहेतों को बचाया जा रहा -आप
निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी के बाद आम आदमी पार्टी ने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने आरोप लगाते कहा कि, प्रशासन वन मंत्री के चहेतों को बचाने कार्रवाई नहीं कर रहा है,बल्कि शिकायत को दरकिनार कर देता है। छात्रावास में बच्चे नर्क की जिंदगी जीने मजबूर हैं।
नाग ने आगे कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के स्नान करने के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाकर प्राचार्य क्या हासिल करना चाहते हैं? केंद्रीय विद्यालय का ये हाल है तो अंदरुनी इलाकों के स्कूलों का क्या हाल होगा?
प्राचार्य पर एफआईआर की माँग
आम आदमी पार्टी ने बस्तर एकलव्य आदर्श बालक-बालिका आवासीय विद्यालय के मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले प्राचार्य के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।