नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने जिला एवं अपर सत्र न्यायालय, नारायणपुर का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति ने कहा कि दीपावली त्यौहार के बाद आज से न्यायालयीन कार्य प्रारंभ हुआ है और यह बहुत ही शुभ दिन है, जब जिला एवं अपर सत्र न्यायालय नारायणपुर का शुभारंभ हो रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी 6 नवंबर तक सेलिब्रेट किया जा रहा है। पक्षकार और अधिवक्तागण को न्याय प्राप्ति के लिये नारायणपुर से कोण्डागांव की यात्रा करनी पड़ती थी, जिनकी सुविधा के लिये इस न्यायालय का शुभारंभ नारायणपुर में किया जा रहा है, जिसकी मांग अधिवक्तागण एवं क्षेत्र के लोगों को बहुत समय से थी। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने सभी को शुभकामनाए दी तथा नव स्थापित न्यायालय का लाभ लेने कहा, जिसके लिये इस न्यायालय की स्थापना हुई है। साथ ही कहा कि जल्द ही त्वरित न्याय प्रदान किया जायेगा।
गौरतलब है कि नव स्थापित जिला एवं अपर सत्र न्यायालय, नारायणपुर का शुभारंभ 4 नवंबर को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति एवं पोर्टफोलियों न्यायाधीश जिला कोण्डागांव न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडक़र किया है।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अभिवादन किया गया तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायालय, नारायणपुर का शुभारंभ माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय के दूरदर्शिता के साथ किये जा रहे शीघ्र सुलभ व त्वरित न्यायदान के सार्थक प्रयासों का परिणाम होना कहा। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर हरेन्द्र सिंह नाग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ नारायणपुर शिव कुमार पाण्डे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव दीपक ठाकुर एवं पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण, कलेक्टर नारायणपुर विपिन कुमार मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग नारायणपुर तथा न्यायलयीन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।