नारायणपुर

राज्य स्तरीय पुरस्कार से स्वयंसेवक वनिता होंगी सम्मानित
21-Sep-2024 10:30 PM
राज्य स्तरीय पुरस्कार से स्वयंसेवक वनिता होंगी सम्मानित

नारायणपुर, 21 सितंबर। राज्य स्तरीय पुरस्कार से जिला नारायणपुर की स्वयंसेवक वनिता नेताम सम्मानित होंगी।

राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित होने वाला राष्ट्रीय स्तर की योजना है। जिला नारायणपुर से इस वर्ष एक स्वयंसेवक का चयन हुआ, जिसमें शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय स्तर पर वनिता नेताम का चयन हुआ।

23 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य एनएसएस अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित होंगी।

पहली बार है जब नारायणपुर को राज्य स्तरीय स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है, इससे अन्य महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के स्वयंसेवकों को प्रेरणा मिलेगी।


अन्य पोस्ट