नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 16 सितंबर। नारायणपुर में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान खरीदे गए अधिकांश चलित शौचालय आज कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फंड का गलत इस्तेमाल कर इन शौचालयों की आवश्यकता से अधिक खरीदी की गई थी।
भाजपा ने इस खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसे सरकार द्वारा धन का दुरुपयोग बताया है। चलित शौचालयों की भारी मात्रा में खरीदी की गई थी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए धन से इन शौचालयों की खरीद की गई थी। हालांकि, अब ये शौचालय गांवों में बिना इस्तेमाल के पड़े हुए हैं और ज्यादातर जर्जर स्थिति में हैं। कुछ शौचालयों के टायर गायब हैं, तो कुछ में टंकियां का पता नहीं। किसी ने नल व टोटी टूटे हुए हैं तो कुछ आवारा पशुओं का आशियाना बना हुआ है।
अबूझमाड़ के इरक भट्टी और आसपास के कई गांवों में ये शौचालय कबाड़ के रूप में नजर आते हैं। इन शौचालयों की खरीदी के समय से ही इस पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। इस मामले में किसी ठोस कार्रवाई का अभाव रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य सचिन जैन ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया, उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जरूरत से ज्यादा शौचालयों की खरीद की, जिसकी अब कोई उपयोगिता नहीं रह गई है।
उन्होंने इसे केंद्र सरकार के धन का दुरुपयोग बताया और कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था, जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने जानबूझकर ऐसी योजनाओं का सहारा लिया जिनमें भ्रष्टाचार और धन का दुरुपयोग किया जा सके, कांग्रेस शासनकाल में प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।