नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 15 सितंबर। मुनगासेर में जिला सरकारी बैंक खोलने की स्वीकृति रिजर्व बंैक ऑफ इंडिया के द्वारा दिये जाने के बाद भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय रायपुर के द्वारा नवीन बैंक शाखा खोलने में अड़ंगा लगाया जा रहा है। बैंक शाखा खुलवाने 2 अक्टूबर से होने वाली अनशन की तैयारी के लिए गांव-गांव में बैठक आहुत की जा रही है।
इसी मसले को लेकर मोंगरापली धान खरीदी समिति क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख किसानों की बैठक आंदोलन की नेतृत्वकर्ता एवं किसान नेता हितेश चंद्राकर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि खेमराज सिन्हा आन्दोलन के संयोजक सदस्यगण घनश्याम साहू,छन्नू साहू,धीरज चंद्राकर, टोप सिंग ठाकुर सरपंच फिरगी आदि की उपस्थिति रही।
बैठक में हितेश चंद्राकर ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा- रिजर्व बैंक द्वारा एक वर्ष पूर्व मुनगासेर में जिला सहकारी बैंक का नवीन शाखा खोलने अनुमति प्रदान कर दी गई है लेकिन मुख्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर द्वारा मुनगासेर में नवीन शाखा को प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। कोमाखान जिला सहकारी बैंक शाखा में करीब 25 किलोमीटर दूर से किसान आते हैं, वहां राशि प्राप्त करने 10 से 11 घंटा जूझना पड़ता है और प्रतिदिन सैकड़ों किसान बिना राशि लिए वापस घर लौटते हैं। किसानों को अपनी उपज का पैसा लेने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान स्वीकृत नवीन शाखा प्रारंभ होने पर ही हो सकता है। इसके लिए हम सभी किसानों को एक होकर आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा और सडक़ की लड़ाई लडऩा पड़ेगा तब कहीं जाकर बैंक शाखा खुल पाएगा ।
चंद्राकर ने कहा- मैं पिछले 5 माह से शाखा प्रारंभ करने प्रयासरत हूं, लेकिन हमारे निवेदन को जिला सहकारी बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जाता रहा है।
नवीन शाखा नहीं खुलने पर अनशन के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा, इसलिए अनशन पर बैठने कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है। अब जब तक बैंक शाखा नहीं खुलता, तब तक क्षेत्र के ग्रामीण एंव किसान चैन से नहीं बैठेंगे और बैंक शाखा खुलवाकर ही रहेंगे।
बैठक में किसानों ने अभी तक नवीन शाखा नहीं खुलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा-2 अक्टूबर के पूर्व स्वीकृत मुनगासेर नवीन शाखा प्रारंभ नहीं किया गया तो अनशन में बैठने का निर्णय को सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया एवं आंदोलन से सभी किसानों को जोडऩे गांव गांव में बैठक रूपरेखा तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में समिति क्षेत्र के प्रमुख किसान हेमलाल दीवान युवराज दीवान चैतराम दीवान हेमसिंह ठाकुर घासिया निषाद परमु निषाद जगदीश साहू देवनारायण साहू हल सिंह साहू मदन बंजारा राजकुमार साहू शिव कुमार खांडे देवचरण नायक हेमलाल नायक भागवत दीवान नारायण सिंह नरसिंह दीवान हीरालाल दीवान आदि किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।