नारायणपुर

स्कूली बच्चे पर कुत्तों का हमला, अभाविप ने अस्पताल पहुंच जाना हाल
27-Jul-2024 10:38 PM
स्कूली बच्चे पर कुत्तों का हमला, अभाविप ने अस्पताल पहुंच जाना हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 27 जुलाई। स्कूल में छुट्टी के बाद बाहर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे बच्चे पर लावारिस कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

मामला गरांजी स्थित एजुकेशन हब के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का है, जहां पर पांचवी के छात्र आकाश कोर्राम जो स्कूल में छुट्टी के बाद बाहर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था, परंतु इसी दौरान लावारिस कुत्तों की झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उनके सिर पर बहुत गहरी चोट आई। उसे एजुकेशन हब से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह खबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों को लगी तो तुरंत एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल जाकर उस बच्चे का हाल-चाल जाना एवं उच्च अधिकारियों से संपर्क कर बेहतर स्वास्थ्य शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की और साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ईशांत जैन ने जिला प्रशासन से यह मांग की, गरांजी में स्थित एजुकेशन हब, जहां पर लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत हैं, वहां पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो, जिससे कि वहां पर पढऩे वाले विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने के बाद उन्हें तुरंत उस उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया जा सके और साथ ही साथ एजुकेशन हब जो आज की तारीख में नशेडिय़ों एवं जुआरियों, लावारिस जानवरों का अड्डा बन चुका है, उस पर भी प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।


अन्य पोस्ट