नारायणपुर

रूक-रूक कर मुठभेड़, जवान सुरक्षित
02-Jul-2024 4:46 PM
रूक-रूक कर मुठभेड़, जवान सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 जुलाई।
आज सुबह से नारायणपुर में रूक-रूक कर मुठभेड़ चल रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार 30 जून से जिला नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में संयुक्त  अंतरजिला नक्सल विरोधी अभियान जारी है। अन्तरजिला संयुक्त अभियान में  डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी का बल शामिल है। यहां रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। सभी जवान सुरक्षित हंै। सर्च अभियान जारी है।


अन्य पोस्ट