नारायणपुर

चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
04-Jun-2024 2:57 PM
चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 4 जून। कलेक्टर बिपिन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पीडि़त परिवार के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

मृतक फुलसिंह शोरी, पिता स्व. सोमाराम, जाति गोंड, निवासी ग्राम तुरूषमेटा तहसील छोटेडोंगर की मृत्य 02 अक्टूबर 2023 को तालाब के पानी में डुबने से हुई थी। मृतक के निकटतम वारिस पत्नी रूकदाय को कलेक्टर बिपिन मांझी ने 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार छोटेडोंगर को राशि बैंक ड्राफ्ट यो चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर कराने के निर्देशित किया गया हैं।


अन्य पोस्ट