नारायणपुर

हत्या में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
23-Dec-2023 9:23 PM
हत्या में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 23 दिसंबर। हत्या की घटना में शामिल नक्सल सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह दिसम्बर 2023 को कोमल मांझी की हत्या में शामिल था।

पुलिस के अनुसार थाना छोटेडोंगर से जिला बल ने ताराभाठापारा छोटेडोंगर निवासी जगदेव कडिय़ाम (32 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपने आप को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया एवं 9 दिसंबर 2023 को माओवादियों के साथ मिलकर तारभाठाापारा निवासी कोमल सिंह मांझी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है।

उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त मामले में आरोपी जगदेव कडिय़ाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट