नारायणपुर

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
21-Nov-2023 2:55 PM
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश

नारायणपुर, 21 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत देवेश कुमार धु्रव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे गये ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना 19 राउंड में संपन्न किये जाने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने बैरीकेटिंग, गाडिय़ों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, रामसिंह सोरी, सुमित गर्ग, अभयजीत मण्डावी सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट