नारायणपुर

एसपी के गनमैन चंद्रकांत ने किया रक्तदान
07-Oct-2023 8:04 PM
एसपी के गनमैन चंद्रकांत ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 7 अक्टूबर।
एसपी के गनमैन चंद्रकांत ने शुक्रवार को चौथी बार रक्तदान किया। वे दुर्लभ कैटेगरी एबी-निगेटिव के रक्तदाता हैं।

खून की कमी से जूझ रही नारायणपुर की स्थानीय महिला नीलिमा यादव (27 वर्ष) को रेअर ग्रुप एबी-निगेटिव खून की आवश्यकता होने की जानकारी मिलने पर आईपीएस पुष्कर शर्मा  (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने शुक्रवार को रक्तदान के लिए जवानों से अपील की।

एसपी की अपील पर उनके गनमैन आरक्षक चंद्रकांत वर्मा ने ड्यूटी के दौरान ही तत्काल जिला अस्पताल नारायणपुर पहुंचकर महिला को रक्तदान किया। चंद्रकांत ने चौथी बार रक्तदान किया है।

एबी-निगेटिव दुर्लभ कैटेगरी का रक्त समूह है, जो लगभग रक्तदाताओं में से 1 फीसदी से कम लोगों का रक्त समूह होता है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में 28 मार्च को नारायणपुर पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।


अन्य पोस्ट