नारायणपुर

युवा महोत्सव, कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार
16-Jul-2023 8:56 PM
युवा महोत्सव, कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

 नारायणपुर, 16 जुलाई। युवा महोत्सव कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र नारायणपुर में स्वामी आत्मानंद विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंदन कश्यप,  विशेष अतिथि नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक बीडी चाणक ने की। राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष अमित भद्र अजय देशमुख, विजय सलाम पार्षद जय वटटी प्रदेश सचिव भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,  जिसमें नारायणपुर के करीब 285 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप  ने कहा कि नारायणपुर के युवा कार्यकर्ता शिक्षा को लेकर वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं को यह भी बताया कि शिक्षा का मतलब केवल नौकरी करना ही नहीं है बल्कि शिक्षक के माध्यम से एक अच्छा व्यवस्था बनाया जा सकता है, अच्छे कृषि ,अच्छे जीवन यापन उपयोग के लिए कर सकते हैं। साथ ही साथ कार्यक्रम में  प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृत काल के पंचमुखी भारत को आगामी 25 सालों में नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। भारत के युवाओं में एक विशेष परिवर्तन ला सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जिला से  राज्य एवं एवं राज्य में राष्ट्रीय स्तर तक आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है आज पूरा विश्व भारत की और बड़ी उम्मीद से देख रहा है अब आने वाले दो दशक में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम में भाषण, कविता लेखन ,पेंटिंग ,मोबाइल फोटोग्राफी एवं सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसमें नारायणपुर के करीब 285 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आचना बघेल, द्वितीय स्थान भूपेंद्र कुमार, तृतीय स्थान पुखराज समरथ, पेंटिंग में प्रथम स्थान खुशी मंडल द्वितीय स्थान जयबती, तृतीय स्थान दीक्षा देवांगन, सामूहिक नृत्य प्रथम स्थान प्रथम स्थान सुखलाल एवं साथी, द्वितीय स्थान गागरू राम एवं साथी, कविता लेखन मे प्रथम स्थान दीपिका यादव, स्थान प्रशांत देहारी, तृतीय स्थान मुकेश, फोटोग्राफी में प्रथम मुकेश कर्मकार ,द्वितीय स्थान हेमचंद उइके,  तृतीय स्थान गंगा कुमेटी ने प्राप्त किये।  

प्रतियोगिता में विजेताओं का विधायक सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला अस्पताल नारायणपुर रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर एवं पौराणिक विकास संस्थान छत्तीसगढ़ ने अपने स्टाल लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उड़ान क्रीडा के अध्यक्ष अनिल कुमार मंडावी बिसलाल नेताम मीडिया प्रभारी, कमलेश मरकाम परमेश्वर गुलदस्ता प्रभारी उड़ान के संस्थापक भरत लाल मंडावी विशेष सहयोग प्रदान किए, साथ ही नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक वर्षा साहू, लता ध्रुव  , गुरु गोविंद सिंह लक्ष्मण दीपक प्रमिला नाग आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट