नारायणपुर

कीचड़ से भरी सडक़, कांवड़ से मरीज को 7 किमी चलकर एम्बुलेंस तक लाया
13-Jul-2023 9:08 PM
कीचड़ से भरी सडक़, कांवड़ से मरीज को 7 किमी चलकर एम्बुलेंस तक लाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नारायणपुर, 13 जुलाई।
अबूझमाड़ के कोडोली गाँव से मरीज को कांवड़ के सहारे 7 किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक लाया। जिसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया। 

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 74 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ इलाके के ग्राम कोडोली में 50 वर्षीय महिला माशे बाई कुछ दिनों से बीमार थी। महिला के शरीर में असहनीय दर्द व हाथ पैर में सूजन था, वहीं हालत बिगडऩे पर परिजनों ने 108 (एंबुलेंस ) से संपर्क किया, जिसके बाद 108 के कर्मचारी एंबुलेंस लेकर गांव की ओर निकल पड़े। 

ग्राम कोडोली के 7 किलोमीटर पहले से सडक़ जर्जर है, एंबुलेंस आगे जा नहीं पा रहा था। जिसके बाद 108 के कर्मचारी व परिजन ग्राम कोडोली से महिला को कांवड़ के सहारे 7 किलोमीटर दूर खड़े एंबुलेंस तक लाया। जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लगभग जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है, वहीं बीएमओ सुखराम दोरपा ने मोबाइल से बताया कि महिला को दोपहर लगभग 12 बजे लाया गया है,  वर्तमान में महिला की हालत बेसुध है, इलाज जारी है। स्वास्थ्य में सुधार न आने की स्थिति में रिफर कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट