नारायणपुर

धर्मांतरण के विरोध में जुटे हजारों, निकली विशाल रैली
26-Apr-2022 9:51 PM
धर्मांतरण के विरोध में जुटे हजारों, निकली विशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 26 अप्रैल।
आज लगभग 100 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने धर्मांतरण के विरोध में जिला मुख्यालय में एकत्र होकर विशाल रैली निकाली। इस दौरान धर्मांतरित व्यक्तियों को समाज से बाहर निकालने के नारे लगाते हुए समाज की परंपरा और संस्कृति को बचाने के नारे लगाए।

इस दौरान हाईस्कूल मैदान में जनजातीय सम्मेलन कर समाज के लोगों से धर्मांतरण के चलते विलुप्त होती अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने की बात कही और धर्मांतरित व्यक्तियों को डी लिस्टिंग कर अनुसूचित जनजातीय की सूची से बाहर निकालकर आरक्षण का फायदा नहीं देने मांग सरकार से करने की बात कही।

वहीं सम्मेलन में आये लोगों ने अनुसूचित जनजातीय की सूची से धर्मांतरित व्यक्ति को बाहर कर सरकार से आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग की, साथ ही कहा कि धर्मांतरित व्यक्ति समाज में वापस  शामिल होना चाहता है तो उसका  स्वागत है।


अन्य पोस्ट