नारायणपुर
नक्सलियों ने सडक़ मरम्मत में लगी गाडिय़ां जलाई
21-Dec-2021 10:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 21 दिसंबर। नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक मुख्यालय से 11 किमी दूर ग्राम पंचायत गुदाड़ी में सोमवार को नक्सलियों ने सडक़ मरम्मत में लगी एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद नक्सलियों के द्वारा वाहन चालक और परिचालक के पांच मोबाइल भी लूट कर ले गए है।
सोमवार दोपहर दो बजे के करीब बड़ी संख्या में आए वर्दीधारी नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। ओरछा थाना में आजगनी की रिपोर्ट लिखाई गई है। नक्सली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के द्वारा बारिश के बाद जर्जर सडक़ की मरम्मत की जा रही थी, जिस पर नक्सलियों के द्वारा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


