नारायणपुर

बाइक चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
02-Dec-2021 9:07 PM
बाइक चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 दिसंबर।
पुलिस ने बाईक चोरी के आरोप में नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ्है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा पिछले एक माह में 10 चोरों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

कोतवाली थाना प्रभारी मनोज बंजारे के हमराह में पुलिस टीम रवाना हुई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल में घूम रहे हैं, जो संदेहास्पद है। पुलिस टीम पहुंची जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकडऩे पर भागने के संबंध में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगे। पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर एक आरोपी अपना नाम नीलेश कुमार वड्डे उम्र 18 वर्ष कुड़मेल नारायणपुर बताया और दूसरा नाबालिग होना पाया गया। थाना नारायणपुर में मोटर सायकल चोरी के संबंध में दर्ज अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर नीलेश कुमार वड्डे मोटर सायकल पेशन प्रो वाहन क्रं. सीजी 10 ईएन 3699 को ग्राम आमगांव फरसगांव में रखना बताया तथा नाबालिग बालक द्वारा हीरो एच एफ डिलक्स सीजी 21 ई 0637 को गुडरीपारा नारायणपुर में रखना एवं दोनों के द्वारा एक साथ मिलकर डीएनके कॉलोनी नारायणपुर व आर.ई.एस. कालोनी नारायणपुर से चोरी करना बताया। तत्काल बताये स्थान पर जाकर गाडिय़ां बरामद की गई। प्रकरण में उक्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। थाना प्रभारी नारायणपुर मनोज बंजारे द्वारा आगे भी चोरों के विरूद्ध अभियान चलाते रहने की बात कही है।


अन्य पोस्ट