नारायणपुर

बस्तर सांसद नारायणपुर प्रवास पर, बस्तर बटालियन भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवकों से की चर्चा
16-Nov-2021 9:26 PM
बस्तर सांसद नारायणपुर प्रवास पर, बस्तर बटालियन भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवकों से की चर्चा

नारायणपुर, 16 नवंबर। बस्तर सांसद दीपक बैज नारायणपुर प्रवास पर तडक़े 6 बजे नारायणपुर में बस्तर बटालियन भर्ती हेतु प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षर्थियों से चर्चा की एवं उनका हालचाल जाना। नारायणपुर में प्रात: भ्रमण कर वार्डों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कांग्रेस भवन का निरीक्षण कर जल्द से जल्द भवन तैयार करवाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिया और बंधुआ तालाब पहुंचकर तालाब के सौंदर्यीकरण के बारे में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर नगरपालिका के सीएमओ से जानकारी ली, उसके बाद नुक्कड़ पर चंडी होटल पर चाय की चुस्की लेते हुए आम जनता से नारायणपुर के उत्थान के बारे में चर्चा की, जिससे यहां लोग बहुत उत्साहित हुए।


अन्य पोस्ट