मोहला मानपुर चौकी

कौड़ीकसा कलस्टर में 2795 आवेदनों का हुआ समाधान, 81 ग्रामीणजन लाभान्वित
18-May-2025 4:56 PM
 कौड़ीकसा कलस्टर में 2795 आवेदनों का  हुआ समाधान, 81 ग्रामीणजन लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 मोहला, 18 मई।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे जनसरोकार की पूर्ति की दिशा में सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के जरिए जनसामान्य हर समस्याएं का बेहतर समाधान किया जा रहा है। इसके चलते समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए कारगार साबित हो रहा है। ग्रामीणों के हर अरमानों को साकार किया जा रहा है।

समस्याओं और मांगों का निदान होने ग्रामीणों में उत्साह का माहौल निर्मित हुआ है। इससे ग्रामीणों के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जनसामान्य द्वारा अपने विभिन्न समस्याओं और मांगों के संबंध में दिए गए आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत कौड़ीकसा में गत दिवस शुक्रवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया। यहां आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2795 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।  

 

कौड़ीकसा में आयोजित समाधान शिविर में 2 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 15 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 27 हितग्राहियों को राशन कार्ड 7 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 36 हितग्राहियों को राशन कार्ड, लखपति दीदी योजनांतर्गत 5 महिलाओं को ऋण स्वीकृत किया गया। 7 बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, 3 हितग्राही को निक्षय पोषण कीट, 4 हितग्राहियों को आयुषमान कार्ड, 1 किसान के लिए नलकूप खनन स्वीकृति व 1 हितग्राही को मछली जाल प्रदाय किया गया।

शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत अनेक हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सविता सोरी, जनपद अध्यक्ष पूनउराम फूलकवरे, जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी, पवन तुलावी, श्री मुकुंद जनवंधु, देवकी यादव,  सुशीला गावरे, शत्रुघ्न चुरेंद्र, खेमलाल साहू, विमला बाई, सुरेखा मंडावी, कौड़ीकसा मंडल अध्यक्ष संदीप साहू कौड़ीकसा सरपंच लक्ष्मी कुल्हरे एवं क्षेत्र के सरपंचगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट