मोहला मानपुर चौकी

उत्तमचंद सिंघी का निधन
21-Dec-2023 4:02 PM
 उत्तमचंद सिंघी का निधन

अंबागढ़ चौकी, 21 दिसंबर। नगर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी उत्तमचंद सिंघी (70) का निधन हो गया।  श्री सिंघी अपने दो पुत्र व दो पुत्रियों सहित नाती-पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। वे नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंघी व व्यवसायी रोशन सिंघी के पिता थे। श्री सिंघी का अंतिम संस्कार स्थानीय शिवनाथ मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।     


अन्य पोस्ट