मोहला मानपुर चौकी

23 लाख की लागत से बनेगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर
30-Aug-2023 3:47 PM
23 लाख की लागत से बनेगा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर

अंबागढ़ चौकी, 30 अगस्त। ब्लाक मुख्यालय में 23 लाख की लागत से अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा। स्वास्थ्य विभाग का यह नया भवन एवं नई सुविधा नगरवासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुरानी बिल्डिंग परिसर प्राप्त होगा। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने सोमवार को पुराने सीएचसी परिसर में नगरवासियो को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधा दिलाने के लिए भवन निर्माण की आधारशिला रखी।

वार्ड क्रमांक तीन में पुराने हास्पिटल परिसर में 22 लाख 36 हजार की लागत वाली अर्बन हैल्थ वेलनेस सेंटर भवन निर्माण के लिए खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने भूमिपूजन किया। विधायक  छन्नी चंदू साहू व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया की पुराने हास्पिटल परिसर में नया अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण से नगरवासियों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाए प्राप्त होगी।

समारोह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नए जिले के सीएमएचओ एस.आर.मंडावी, डीपीएम विकास राठौर, सीजीएमएससी के उपयंत्री सिद्धार्थ बाजपेंयी , बीपीएम विनोद रूादव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट