महासमुन्द
बोर रिपेयरिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट
06-Apr-2021 4:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 6 अप्रैल। बसना के ग्राम कोलिहादेवरी में बोर रिपेयरिंग के रुपए की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कोलिहादेवरी निवासी लक्ष्मी बंजारा एवं परस नायक शनिवार को घर के सामने रात आठ बजे बोर रिपेयरिंग के रुपए की बात को लेकर विवाद कर रहे थे। इसी बात को सुनकर उसकी वृद्घ मां सुमित्रा बाई बंजारा 61 साल वहां आई और झगड़ा का कारण पूछा। इतने में गांव का परस नायक, उसकी मां एवं पत्नी तीनों बिफर गए और सुमित्रा, लक्ष्मी बंजारा एवं उसके पोते सुनील कुमार की पिटाई कर दी और उसके घर के सामने रखे बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पुलिस ने परस नायक की रिपोर्ट पर भी इन तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे