महासमुन्द

महासमुंद, 28 मार्च। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े टेमरी सोसायटी में सेल्समैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं भाजपा नेताओं ने कर्मचारी के आत्महत्या के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि पटियापाली निवासी दीपेश साहू बड़े टेमरी सोसायटी में सेल्समैन के पद पर पदस्थ था। उसने शुक्रवार की सुबह 11 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे वह ड्यूटी जाने के लिए निकला था। एक घंटे बाद वापस घर आया और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब इसकी जानकारी हुई तो परिजन शव को निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाद में उसके परिजन थाना पहुंचे और जानकारी दी। मृतक के बैग में एक सुसाइड नोट था जिसे परिजनों ने पुलिस को दिया है। नोट उडिय़ा भाषा में लिखा है, जिसकी जांच की जा रही है।