महासमुन्द
शराब जब्त, एक गिरफ्तार
24-Dec-2025 3:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 24 दिसंबर। ग्राम शंकरपुर टुकडा बनडबरी जंगल में शराब बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला सांकरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर जंगल पहुंची। पुलिस को देखकर शराब बिक्री व बनाने वाला तेजकुमार खुंटे निवासी शंकरपुर टुकडा बनडबरी भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब। 5 सफेद प्लास्टिक बोरी में पॉलिथिन की झिल्ली में भरा हुआ हाथ भट्टी महुआ शराब को और शराब रखने के लिए एक 100 लीटर क्षमता वाली बड़ा ड्रम प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी 100 लीटर शराब जब्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


