महासमुन्द

बंद रेलवे फाटक के नीचे से गुजर रहे दुपहिया चालक
17-Dec-2025 8:40 PM
बंद रेलवे फाटक के नीचे से गुजर रहे दुपहिया चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 दिसंबर।
यह तस्वीर रायपुर रोड स्थित ग्राम बेलसोंडा के रेलवे फाटक की है। फाटक बंद था। साथ ही रेड लाइट भी चल रही थी। बावजूद बाइक सवार लापरवाही पूर्वक बाइक को लेकर फाटक के नीचे से होकर गुजर गया। रेलवे के कर्मचारी ने ट्रेन आते देख युवक के समझाइश भी दी, लेकिन बाइक सवार उनकी बातों को अनसुना कर दिया और फाटक के नीचे से बाइक को लेकर गुजर गया। इस तरह रोज बाइक सवार फाटक को पार करते हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है।


अन्य पोस्ट