महासमुन्द
कलेक्टर ने मतदाता पुनरीक्षण का निरीक्षण किया
14-Nov-2025 4:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13नवबर। कलेक्टर विनय लंगेह ने कल तहसील सरायपाली के विभिन्न ग्रामों में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम केजुआ में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची के ईएफ वितरण कार्य का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री लंगेह ने उपस्थित बीएलओ को शत.प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिएए ताकि सभी पात्र मतदाताओं तक प्रपत्र समय पर पहुंच सकें। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम कुटेला में एस आई आर अभियान से संबंधित वालंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल वालंटियर्स को आवश्यक दिशा.निर्देश एवं कार्य पद्धति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाकर अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


