महासमुन्द

यूनिटी मार्च में स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत का दिया संदेश
06-Nov-2025 8:39 PM
यूनिटी मार्च में स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत  का दिया संदेश

महासमुंद, 6 नवंबर। जिला प्रशासन, माई भारत तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए आज यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। ग्राम पंचायत बेलसोडा के राम सप्ताह चौक में आज 6 नवंबर को  सुबह 11 बजे 150वीं यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई। जिले में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा ग्राम पंचायत बेलसोंडा से प्रारंभ होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शहीद स्मारक, साईं मंदिर, ग्राम पंचायत खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, अम्बेडकर चौक होकर लोहिया चौक में समापन किया गया। पदयात्रा में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस, एनएसएस, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए।

 आयोजन के माध्यम से स्वच्छता, नशा मुक्ति प्रतिज्ञा, स्वदेशी भारत/आत्म निर्भर भारत संकल्प, जागरूकता का संदेश दिया गया। देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ।


अन्य पोस्ट