महासमुन्द

किसान की बाइक चोरी
06-Nov-2025 4:25 PM
किसान की बाइक चोरी

महासमुंद, 6 नवंबर। जिले के ग्राम गढ़सिवनी निवासी एक किसान की बाइक अज्ञात ने चोरी कर ली। मामला महासमुंद थाना क्षेत्र की है। अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  किसान ने पुलिस को जानकारी दी है कि 3 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी हीरो एचएफ डिलक्स बाइक सीजी 06 जीसी 5610 से परसाडीह रोड डुमरहा खार स्थित अपने खेत गया था। उसने बाइक को भागवत सोनकर के घर के सामने खड़ी कर खेत देखने चला गया। करीब 11 बजे जब वह वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 303-2.बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट