महासमुन्द

300 बोरी धान का अवैध भंडारण, जब्ती
06-Nov-2025 4:21 PM
300 बोरी धान  का अवैध  भंडारण, जब्ती

महासमुंद, 6 नवंबर। ग्राम भुरकोनी जगदल्ला में 300 बोरियों में धान का अवैध भंडारण पाया गया। धान को जब्त कर कार्रवाई की गई है।

तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम भुरकोनी जगदल्ला में संदिग्ध धान भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा बजरंग सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में 4 नवंबर को जांच दल द्वारा कार्रवाई की गई। जांच टीम में नायब तहसीलदार पिथौरा ललित सिंह, राजस्व निरीक्षक शिव शंकर ठाकुर एवं पटवारी विनय कुमार पटेल शामिल थे। दल द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। ग्राम में स्थित रंगमंच के कमरे में लगभग 300 बोरियों में धान का अवैध भंडारण पाया गया। तत्पश्चात धान को ताला बंद कर सील किया गया तथा संरक्षित रखने के लिए उपस्थित ग्राम कोटवार को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही मंडी सचिव को भी इसकी सूचना दी गई। निर्देशानुसार कल मंडी सचिव एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मंडी अधिनियम के तहत उक्त धान को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट