महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 नवंबर। आगामी 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है और इसे अभी 9 दिन शेष हैं। उससे पहले ही धान माफियाओं की गतिविधियां तेज हो गई है। ओडिशा से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न समितियों में खपाने का खेल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में सोमवार तडक़े बड़ी कार्रवाई की गई।
कृषि उपज मंडी समिति बसना के उपनिरीक्षक खुलूराम यादव की टीम ने सुबह 5 बजे ओडिशा से बसना की ओर आ रहे ट्रैक्टर को पलसापाली अंतरराज्यीय जांच बैरियर पर रोका। उससे पूछताछ की। संदिग्ध मामला मानते हुए ट्रैक्टर को मंडी उडऩदस्ता टीम की सहायता से बसना कृषि उपज मंडी लाया गया।
जांच में पता चला कि ट्रैक्टर में 131 पैकेट मोटा धान भरकर रखा गया था। ओडि़शा के इस चावल को छत्तीसगढ़ की सोसाइटी में खपाने की तैयारी थी। पूछताछ में पता चला कि ट्रैक्टर मालिक पूर्णचंद्र मेहेर है। वह ओडि़शा के बरगढ़ में दहीता गांव का रहने वाला है। बताते हैं कि रात के अंधेरे में इस धान को ओडि़शा से छत्तीसगढ़ लाकर स्थानीय सोसाइटियों में खपाने की तैयारी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस तरह के कई खेप लाकर किसी एक सुरक्षित जगहों पर कई खेप लाकर किसी एक सुरक्षित जगहों पर इक_ा किए जा रहे होंगे। जिन्हें धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान खपाया जाएगा।
मामले की जानकारी मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी को दी गई है। तत्पश्चात कृषि उपज मंडी की उडऩदस्ता टीम तुरंत पलसापाली बैरियर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की। यह संपूर्ण कार्रवाई कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर व एसडीएम बसना हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी, मंडी उपनिरीक्षक खुलूराम यादव, दिनेश कुमार साहू और शम्मी कुमार की टीम ने की।


