महासमुन्द

गुरुनानक जयंती पर निकली शोभायात्रा का नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
06-Nov-2025 3:56 PM
गुरुनानक जयंती पर निकली शोभायात्रा का नपाध्यक्ष ने किया स्वागत

महासमुंद, 6 नवंबर। गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर नगर में सिख समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत स्थानीय नेहरू चौक में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू द्वारा किया गया। उन्होंने पंज प्यारों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति गुलशन साहू, जय देवांगन, जितेंद्र ध्रुव, ईश्वरी भोई सहित पार्षद सुनैनेा पप्पू ठाकुर, धनेंद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, राहुल आवड़े एवं मुन्ना देवार, शाहबाज राजवानी, रत्नेश साहू, आयुष भोसले तथा समाज जन जसबीर मक्कड़ पप्पू,मिंदर चावला, पप्पू चावला आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट