महासमुन्द

सिमरन ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए
06-Nov-2025 3:11 PM
सिमरन ने उत्तीर्ण की परीक्षा, बनी सीए

महासमुंद,6नवंबर। महासमुंद शहर की होनहार छात्रा सिमरन कौर चावला ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर समाज के साथ शहर को भी गौरवान्वित किया है। सिमरन कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह चावला की सुपुत्री है और उनकी उस उपलब्धि के लिए बुधवार को गुरुनानक जयंती के अवसरप पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में उन्हें सम्मानित किया गया। मालूम हो कि नवंबर में राजधानी में हुई सीए की परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट आया। उनकी उपलब्धि पर समाजजनों के अलावा ईष्ट मित्रों ने हर्ष जताया है।


अन्य पोस्ट