महासमुन्द

प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन टेस्ट
03-Nov-2025 4:11 PM
प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,3नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश में संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु 8 टेस्ट सीरीज के क्रम में रविवार को पहला टेस्ट का आयोजन किया गया।

जारी विज्ञप्ति में डी बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी ने बताया कि 08 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल रविवार को पहला टेस्ट पेपर भारतीय इतिहास एवं छत्तीसगढ़ इतिहास का हुआ। जिसमें कुल 100 नंबर का पेपर हुआ इसमें भारत के इतिहास एवं छत्तीसगढ़ के इतिहास आदि के प्रश्न पूछे गए थे। पहला टेस्ट पेपर में नवकिरण कोचिंग और ग्रंथालय में अध्ययनरत 100 परीक्षार्थियों और अन्य पीएससी की तैयारी करने वाले 23 परीक्षार्थियों कुल 123 ने शामिल होकर टेस्ट दिलाया। 08 टेस्ट के क्रम में दूसरा टेस्ट का आयोजन 9 नवंबर 2025 रविवार को भारत का संविधान एवं पंचायतीराज का टेस्ट आयोजित होगा।


अन्य पोस्ट