महासमुन्द

महामाया तालाब छठ घाट पर नपाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना
29-Oct-2025 3:40 PM
महामाया तालाब छठ घाट पर नपाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना

 नगरवासियों की खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 अक्टूबर। मंगलवार को छठ पूजा के अवसर पर सुबह महामाया तालाब घाट पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने भगवान सूर्य एवं छठी माई की पूजा-अर्चना की। श्री साहू ने सभी व्रत धारी माताओं, बहनों तथा समाज के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। छठी मैया का आशीर्वाद लेकर उन्होंने नगर वासियों की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पूजा सूर्य उपासना, परिवार के स्वास्थ्य और जीवन के दीर्घायु के संकल्प का प्रतीक है। हमारे देश में सनातन परम्परा आदिकाल से चली आ रही है। भारत ही ऐसा देश है जहां इस तरह की पूजा कर माताएं. बहनें अपने पति की लम्बी आयु और परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। यही हमारी भारतीय परम्परा और संस्कार है।

 

माताएं.बहनें अपनी आस्था एवं संस्कारों के साथ इस पर्व को मनाती हैं। हमारी मातृशक्ति अपने परिवार के कष्टों को दूर करने और सुख समृद्धि के लिए यह व्रत रखती हैं। मैं इन्हें नमन करता हूं।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद नीरज चंद्राकर, पार्षद धनेन्द्र चंद्राकर, शाहबाज राजवानी, विशाल पांडे, करणवीर यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट