महासमुन्द
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 जुलाई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड पिथौरा, बागबाहरा एवं महासमुंद के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षकों काउंसलर संख्या 111 का रेडक्रॉस से संबंधित समस्त प्रशिक्षण एवं प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर महासमुंद में किया गया।
प्रशिक्षण के तृतीय दिवस बुधवार को समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे पदेन अध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस महासमुंद, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप कुमार दीवान, बतौर विशिष्ट अतिथि पारस चोपड़ा, संजय शर्मा, दाऊलाल चंद्राकार, अभिषेक पांडे, आशीष पांडे, सती साहू, अरुणा शुक्ला, जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जुलाई को हुआ. जो कि प्रशिक्षण का द्वितीय चरण था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संदीप दीवान, सभापति रेडक्रॉस महासमुंद, विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐतराम साहू, जिला अध्यक्ष स्काउट एवं गाइड संघ, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर,अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक महासमुंद एवं अनिता रावटे, माधव टांकसले,महेन्द्र कुमार श्रीश्रीमाल, डॉ एम.वॉय मेमन,मनीष शर्मा,संजय शर्मा,प्रेम चंन्द्राकर,सती साहू,प्रमोद तिवारी,एचआर बघेल,अभिषेक पाण्डेय, आकाश पाण्डेय,सुनील शर्मा,यशवंत चौधरी,हीरा बंजारे, राजेश्वर खरे, विश्वनाथ पाणिग्रही, धर्मेन्द्र महोबिया, मनोज पिंचा, आशीष पांडे सदस्य प्रबंध संचालक एवं सीएमएचओ डॉ.आई नागेश्वर राव उपस्थित रहे। मालूम हो कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण सरायपाली में बसना विकासखंड एवं सरायपाली 80 काउंसलर ने भागीदारी गिरि गोस्वामी ने रेडक्रॉस की पृष्ठभूमि में मुख्य अतिथि एवं जिला सीईओ एस जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता के साथ.साथ रेडक्रॉस की गतिविधियों को निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए।
पारस चोपड़ा ने बच्चों में सेवा की भावना को जागृत करने का संदेश दिया। संदीप दीवान ने विद्यालयीन रेडक्रॉस बच्चों में प्राथमिक सहायता की शिक्षा, जो कि प्रशिक्षण में प्रदान किया गया, उसे देखकर उनके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन संबंधी संदेश दिया। दाऊलाल चंद्राकर ने जिले में रेडक्रॉस की विशिष्ट भूमिका के बारे में सराहना की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्राथमिक उपचार प्रशिक्षक डॉ यशवंत चंद्राकर एवं जिला प्रशिक्षक दिनेश कुमार साहू ने विभिन्न विद्यालयों से आए रेडक्रॉस प्रभारी मूल पृष्ठभूमि एवं विभिन्न दायित्वों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओं जैसे की सडक़ दुर्घटना, आग लगने पर, भूकंप, बाढ़ एवं पानी में डूबने एवं प्राकृतिक आपदाओं पर एक रेडक्रॉस वॉलिंटियर का किस प्रकार से दायित्व होता है
और किस प्रकार से प्राथमिक सहायता दी जा सकती है, इसका संपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।