महासमुन्द
फ र्जी हस्ताक्षर कर बेटे ने निकाला लोन, जमीन हड़प ली
19-Jul-2025 3:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18जुलाई। बेटे से हड़पी हुई जमी वापस दिलाने की मांग को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग मां ने अपनी बेटी के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता हेमकुंवर साहू व उनक बेटी सोमलता साहू ने बताया कि उनके पुत्र छबी साहू ने न केवल फ र्जी हस्ताक्षर कर, बल्कि अंगूठा लगाकर उनकी जमीन हड़प ली है। ग्रामीण सहकारी समिति तेंदुकोना थाना में इसकी शिकायत की थी लेकिन अब तक इस मामले में अपराध कायम नहीं किया गया।
प्रार्थिया ने बताया कि उनका बेटा छबी एक राजनीति दल का कार्यकर्ता तथा पूर्व सांसद का खास है। अनेक दफे पूर्व सांसद उनके घर आकर समझा चुके हैं, लेकिन वह नहीं मानता। अब उन्हें जिला प्रशासन से न्याय की आशा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे