महासमुन्द

सागौन और साल की चिरान जब्त
19-Jul-2025 3:13 PM
सागौन और साल की चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 19 जुलाई। वन परिक्षेत्र के ग्राम लोहरीनडोंगरी में वन विभाग की टीम को 60 नग सागौन एवं साल चिरान जब्त करने में सफलता मिली है। बहरहाल वन विभाग छग काष्ठ चिरान (विनियमन )1984 नियम 04 के तहत कार्यवाही कर  प्रकरण विवेचना जारी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरीनडोंगरी सांकरा में वन विभाग की टीम ने हेमन्त पटेल के घर सर्च वारंट जारी कर दबिश दी। तलाशी में उनके घर की बाड़ी में अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई  46 नग सागौन चिरान (0.219) घनमीटर एवं साल चिरान 14 नग(0.124) घ.मी. चिरान  जब्त की गई।

उक्त सम्बन्ध में परिक्षेत्र अधिकारी एस आर डड़सेना ने बताया कि हेंमत पटेल पिता दशरथ पटेल के घर राष्ट्रीयकृत सागौन साल चिरान अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से संग्रहित कर रखा गया था। मुखबिर से प्राप्त  सूचना के आधार पर उपव नमंडला धिकारी  सरायपाली एवं प्रभारी पिथौरा द्वारा सर्चवारंट संबंधित के नाम से जारी किया गया । तलाशी वारंट के दौरान जप्त वनोपज के संबंध में दशरथ पटेल  ने अपने निजी कृषिभूमि  की लकड़ी को अपने घर मे हाथ आरा से चिरान कर निजी उपयोग हेतु रखना बताया है ।

उक्त जब्त बनोपज पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20685/ 10 दिनांक 16.7.2025 जारी कर छग काष्ठ चिरान (विनियमन )1984 नियम 04 के तहत कार्यवाही कर  प्रकरण विवेचना मे लिया गया है । जप्त बनोपज का बाजार मुल्य 50 हजार से अधिक का है ।

उक्त कार्रवाई उप वन मंडलाधिकारी भास्करन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्रअधिकारी सालिक राम डडसेना के नेतृत्व मे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सांकरा राजकुमार साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी विरेन्द्र पाठक , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा ललित पटेल , मोतीलाल साहू वनपाल, परिसर रक्षी सांकरा दीपक जेन्ड्रे, दिनेश शर्मा वनपाल, सुदामा पालेश्वर परिसर रक्षी सल्डीह , कोकीलकांत दिनकर एवं सुरक्षा श्रमिको के साथ ही उपस्थित पंचो की उपस्थिति मे की गई है ।


अन्य पोस्ट