महासमुन्द

पशु मालिकों को पालिका ने जारी किया नोटिस
19-Jul-2025 3:12 PM
 पशु मालिकों को पालिका ने जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18जुलाई। सडक़ों पर पशुओं को आवारा छोडऩे वाले मालिकों को ढूंढ निकालने के लिए नगर पालिका एक अनोखे अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यदि शाम को आपकी गाय घर लौटे तो उसके गले में कोई नोटिस देख आप चौके नहीं । दरअसलए पालिका ने यह नोटिस आपको भिजवाई है। यदि आने वाले दिनों में भी आप अपने पशुओं को इसी तरह से आवारा छोड़ देंगे तो पालिका आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभी तो सिर्फ चेतावनी देने की शुरुआत हुई है। लेकिन उसके बाद भी पशुओं को आवारा छोडऩे वाले मालिक नहीं माने तो जुर्माना के अतिरिक्त अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  पालिका प्रशासन ने सडक़ पर पशुओं को आवारा छोडऩे वाले मालिकों के खिलाफ  कार्रवाई करने का मन बना लिया है।  जिसके लिए कल 4 पशु पालकों को नोटीस जारी किया गया है ।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने बताया है कि बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी नगर की सडक़ों पर आवारा पशु दिखते हैं। पशु पालकों द्वारा गाय और भैसों को तब तक पाला जाता है जब तक वे दूध देती है। दूध देने वाले गौवंश गंभीर बीमारी से ग्रसित होने या दूध देना बंद कर देने पर उन्हें सडक़ पर छोड़ दिया जाता है। ऐसे पशुपालक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट