महासमुन्द

नशीली दवाओं की तस्करी करते दो गिरफ्तार
19-Jul-2025 3:07 PM
नशीली दवाओं की तस्करी करते दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 जुलाई। जिले के सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम जोगनीपाली मोड़ के पास से पुलिस ने स्कूटी से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भारी मात्रा में नशीली टेबलेट, इंजेक्शन व सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कूटी जैसे वाहन में दो व्यक्ति नशीली दवाओं को ले जा रहे हैं। वे अपनी स्कूटी की सीट के नीचे डिक्की में नशीली दवाई छिपाकर रखे हैं। सूचना पर एसडीओपी सरायपाली ललिता मेहर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी शशांक पौराणिक के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा जोगनीपाली मोड़ एसआर राइस मिल के पास घेराबंदी की गई। जहां कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार वाहन आते दिखा। उसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम कमल डड़सेना ओडि़शा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव उर्फ  गोलू सतपथी सरायपाली का होना बताया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने कार के सीट के नीचे डिक्की के अंदर नशीली टेबलेट, सिरप एवं इंजेक्शन रखना स्वीकार किया एवं बताया कि उसे दीपक मिश्रा अटल आवास के पास भंवरपुर रोड सरायपाली वाले ने उन्हें देकर उक्त टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन को उसके घर तक लेकर चलने के लिए कहा और वह अपनी मोटर सायकल से पीछे-पीछे आने लगा। उक्त नशीली दवाई कहां से लेकर आ रहा था उसे वही बता सकता है।

दीपक मिश्रा स्वयं नशीली दवाई इंजेक्शन सिरप बिक्री करता है, जो पुलिस को देखकर वापस भाग गया है। पुलिस द्वारा वाहन की डिक्की की तलाशी लेने पर नशीली दवाई बरामतदकिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तह कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट