महासमुन्द

बस-बाइक में भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत
03-Jul-2025 4:15 PM
बस-बाइक में भिड़ंत,  चाचा-भतीजे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 जुलाई। बुधवार दोपहर बसना-बिलासपुर मार्ग पर एक बाइक में सवार दो लोग जन्मदिन मनाने ग्राम बम्हनी भोगडीह जा रहे थे। इस दौरान बिलासपुर से बसना से आ रही बस से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल में केसरपुर का एक युवक अपने चाचा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जन्मदिन मनाने के लिए बम्हनी भोगडीह की ओर जा रहा था, इसी दरमियान बम्हनी भोगडीह के बीच बस और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें जन्मदिन मनाने जा रहे मोटरसाइकिल चालक अजय एवं उसके 50 वर्षीय चाचा की मौके पर मौत हो गई। परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत दोनों की मौत होना बताया।  परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केसरपुर पचपेड़ी के अजय चौधरी पिता डोलचंद चौधरी का कल जन्मदिन सेलिब्रेट करने बम्हनी भोगडीह के पास किसी स्थान पर उसके दोस्त एवं रिश्तेदार भोजन बना कर केक काटने एवं भोजन के लिए इंतजार कर रहे थे। जब उनके दोस्तों द्वारा बर्थडे सेलिब्रेट करने की सभी तैयारी हो जाने की जानकारी फोन पर अजय को दी गई। अजय एवं उसके चाचा धनुर्जय चौधरी ग्राम केसरपुर से अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से जन्मदिन मनाने के लिए बम्हनी भोगडीह की ओर बसना बिलासपुर मार्ग पर जा रहे थे।

इसी दरम्यान बिलासपुर से बसना चलने वाली बस क्रमांक क्र.10 बी व्ही 0533 बसना की ओर आ रही थी कि बम्हनी भोगडीह के मध्य मोटर सायकिल एवं बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें अजय चौधरी एवं धनुर्जय चौधरी ग्राम केसरपुर पचपेड़ी दोनों को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्त स्राव होने से मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बस चालक ने बस को तेजी से भगाते हुए बसना थाना ले आया और थाना परिसर में बस खड़ी कर दी। घटना की जानकारी बसना थाने में दी गई है। घटना स्थल बसना थाना क्षेत्र के बाहर सलिहा थाना क्षेत्र के होने के कारण बसना पुलिस जीरो पर मामला दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु चीर घर बसना भेज दिया। परिजनों के द्वारा घटना की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई है। बसना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


अन्य पोस्ट