महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,3जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच बसना ने युक्तियुक्तकरण में 2008 के सेटअप की मांग लेकर बसना विकासखंड कार्यालय के सामने में धरना-प्रदर्शन किया। सैकड़ों शिक्षकों ने धरना, रैली और नारेबाजी की। फिर शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी बसना को मुलाकात की और युक्तियुक्तकरण के विषय में व्यापक चर्चा कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा पहले क्रमोन्नति वेतनमान का जनरल ऑर्डर करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करने और पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षण को मान्य करने की चर्चा की भी। वहीं शालाओं में 20 हजार रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग रखी। सेटअप 2008 को आधार मानकर युक्तियुक्त प्रक्रिया अपनाने मांग अधिकारियों से की। शिक्षक साझा मंच के संचालक पदाधिकारियों ने कहा कि सेटअप से अधिक जहां भी पदस्थ शिक्षक है, उन शिक्षकों को युक्त करके दायरे में लाया जाए। लेकिन शिक्षा के अधिकार कानून की आड़ में सेटअप 2008 के साथ छेड़छाड़ या खिलवाड़ ना किया जाए। इस आयोजित धरना प्रदर्शन में ब्लॉक के 23 शिक्षक संघों के सैकड़ों शिक्षक सादराम अजय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष टीचर एसोसिएशन संघ, गजेंद्र नायक ब्लॉक अध्यक्ष टीचर एसोसिएशन, विजय घृतलहरे जिला अध्यक्ष सयुंक्त शिक्षक संघ, नीलाबर नायक ब्लॉक अध्यक्ष सयुंक्त संघ,शरण दास ब्लॉक अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ, अनिल सिंह साव लॉक अध्यक्ष समन्वयक संघ, डिजेन्द्र कुर्रे ब्लॉक मिडिया प्रभारी, वारिश कुमार सचिव टीचर एसोसिएशन, सुरेश नन्द ब्लॉक सचिव सयुंक्त शिक्षक संघ, दानियल तांडी, विरेंद्र नर्मदा, विरेंद्र कर, प्रेमचंद साव, हीराधर साव, ज्योति पटेल, डोलामणी पटेल, आरिफ बेग, संतराम बंजारा संतोषी देवांगन, मीना सहारे एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिका धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।